फरीदकोट (शरणजीत ) आज लोगो की मुश्किलें सुनने के लिए फरीदकोट के तहसील जैतो में पोहंचे जहा उन्होने लोगो की मुश्किलें सुनी ओर कई मुश्किलो का मोके पर ही समाधान किया गया.
इस वकत मीडिया से बात करते हुए कहा की लाखो रुपए की ग्रांट शहरों के विकास के लिए जारी की गई है जो जल्दी ही लोगो को मिल जयेगि.उन्होंने खडूर साहब की जिम्नी चोन के बारे में कहा के वहा अकाली पार्टी की जीत होगी.आम आदमी पार्टी के सवाल पे उन्होंने कहा के आम आदमी पार्टी को कोई खास वजूद नहीं हे.मनप्रीत बबादल के कांग्रेस में शामिल होने के बारे में उन्होंने कहा के वो पहले भी कांग्रेसी थे अब भी वो उस पार्टी में गए तो हमें कोई फर्क नही पड़ता.