आप पार्टी की और से पंजाब के केबीनिट मंत्री बिक्र्म सिंह मजीठीआ के नशा त्स्कर होने के लगे होरडिंग्स ने एक बार फ़िर ब्वाल मचा दिया है और अकाली आप कार्यक्र्ताओं को आमने सामने ला खडा कार्यकरताओं ने पटियाला राजपुरा अन्य इलाको मे लगे होरडिंगज़ जिस पर किसी एक कार्यक्र्ता की फोटो और लिखा है मै एक बार नही लाख बार कहूँगा कि मजीठीआ चिटे का तसकर है आज राजपुरा मे आप की महिला कार्यकरता नीना मित्त्ल ने उन पर पुलिस शिकायत और धमकी धमकी दी जिस की शिकाय्त श्रीम्ती नीना ने पुलिस को जानकारी दी और पटियाला मे रखे एक धरना परदर्शन मे नीना मित्त्ल ने कहा एक होरडिंगज़ फाड़ दिए जाने पर और लगाए जाएंगे