spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण प्रत्येक नागरिक को लेना चाहिए : कमांडेट प्रदीप नारायण सिंह

अम्बाला, : नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा हरियाणा लोक प्रशासन प्रशिक्षण संस्थान के सहयोग से 13 जून तक पंचायत भवन अम्बाला शहर में चल रही कार्यशाला की श्रृंखला में जिला सचिवालय के प्रांगण में मौक ड्रिल का प्रदर्शन किया गया, जिसका अवलोकन नागरिक सुरक्षा संगठन की उपनियंत्रक एवं शिवालिक विकास एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिमा चौधरी ने किया। इस मौक ड्रिल के दौरान हवाई हमले या भूकम्प के कारण ध्वंस हुई ईमारतों में से घायलों को सीढ़ी के माध्यम से पीठ पर लादकर नीचे लाना व सामांतर रस्सियों से बनाई गई अस्थाई सीढ़ी से उपर की ईमारतों से घायलों को नीचे लाना तथा सीपीआर तरीके से दबाव देकर घायलों की सांसों को दोबारा चालू करना प्रदर्शित किया गया। इस डैमोस्ट्रेशन में नागरिक सुरक्षा संगठन के अधीक्षक परमजीत सिंह बाजवा, कमांडेट प्रदीप नारायण, बलजीत सिंह व राम मूर्ति शर्मा ने अपनी अहम भूमिका निभाई और नागरिक सुरक्षा संगठन व हरियाणा होमगार्ड के दर्जनों जवानों ने मौक ड्रिल में हिस्सा लिया।
मौक ड्रिल खतरे का सायरन बजते ही जवानों का तैयार होना, ध्वंस ईमारतों की उपर की मंजिलों पर जाकर घायलों की जांच करना, उन्हें प्राथमिक चिकित्सा सहायता देना, रस्सियों से अस्थाई सीढ़ी तैयार करने, उपलब्ध सामान से स्ट्रैचर बनाने, घटना में फंसे लोगों को सीढ़ी, रस्से व मामूली सामान का सहारा लेकर सुरक्षित नीचे उतारकर और अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों तक पंहुचाने का भी सफल अभ्यास किया गया। इस मौके पर स्लाईडिंग स्ट्रैक्चर, टू पैरलर रोल स्ट्रक्चर, लैंडर हिंच, रोप चेयर जैसे बचाव तरीकों के बारे में प्रदर्शन किया गया।
कमांडेट प्रदीप नारायण सिंह ने कहा कि आपदा प्रबन्धन का प्रशिक्षण प्रत्येक नागरिक को लेना चाहिए क्योंकि यह केवल युद्ध के दौरान ही नही बल्कि आगजनी, भवन गिरने, सडक़ दुर्घटना व अन्य दुर्घटनाओं व प्राकृतिक आपदाओं के दौरान भी प्रभावित लोगों को तुरंत प्राथमिक चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए आवश्यक है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सेवारत, सेवानिवृत अधिकारियों और कर्मचारियों के अतिरिक्त कोई भी नागरिक इस संगठन की सदस्यता हासिल कर सकता है। परमजीत बाजवा ने सिविल डिफै ंस के सुरक्षा दस्ते ने हवाई हमले में घायल होने वाले लोगों को घटना स्थल पर उपस्थित सामान से सुरक्षित तरीके से अस्पताल तक पंहुचाने, पुलिस कंट्रोल रूम, फायर ब्रिगेड, एम्बूलेंस सेवा सहित अन्य आवश्यक जगह पर घटना की सूचना देने का प्रदर्शन किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles