spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

आटा -दाल स्कीम के अंतर्गत बांटी जाने वाली गेहूँ -विभाग की घटीं कारगुज़ारी कारण बार्श में हुई ख़राब

फरीदकोट (शरणजीत ) पंजाब सरकार की तरफ से गरीबों को आटा -दाल स्कीम के अंतर्गत बांटा जाने वाला गेहूँ -अलग अलग एजेंसियाँ के गोदामों में ज़िला और ख़ुराक स्पलाई विभाग की देख रेख में रखा हुआ है और इसकी संभाल की सारी ज़िम्मेदारी भी सम्बन्धित महकमे की ही है लेकिन फरीदकोट में ऐसा मामला सामने आया जब हमारी हलचल की टीम की तरफ से आज हुई बारिश कारण गोदामें का दौरा किया गया तो देखा गया कि इन गोदामें में बिना तरपालों के गेहूँ की बोरियों बारिश से ख़राब हो रही थी जिन को मौजूदा कर्मचारियों की तरफ से तरपाला के साथ अच्छी तरह ढका भी नहीं गया था।और यही ख़राब गेहूँ विभाग की तरफ से पंजाब सरकार की तरफ से चलाई आटा दाल स्कीम के अंतर्गत गरीब लोगों को बाटी जानी है।देखने वाली बात यह है जबकि 2017 में विधान सभा मतदान आने वाला हैं और यह ख़राब गेहूँ बाँते जाने से इसका क्षतिपूर्ति कही ना कही सरकार को भुगतना पड़ सकता है।इस सम्बन्ध में जब गोदामें में मौजूद कर्मचारियों के साथ बात की गई तो उन का कहना था कि बारिश के अचानक पड़ने से ऐसा हुआ है कुछ बोरियाँ ढक दीं गई हैं बाकी भी ढक दी जाएंगी।कई गोदामों में तो उपस्थित कर्मचारी अपनी ड्यूटी से भागते नज़र आए.,इस सभी मामले के बारे जब ज़िला ख़ुराक और स्पलाई कंटरोलर मैडम अतिन्दर कौर के साथ बात की गई तो वह भी अपनी बनती ड्यूटी से पल्ला छुड़ाते नज़र आए और उन्होंने कहा कि आटा दाल स्कीम के अंतर्गत गेहूँ बांटे जाने कारण कवर उठवाए गए थे और अचानक बारिश पड़ने कारण अब उनके स्टाफ के ध्यान में आया तब उनकी तरफ से सभी स्टेक कवर करवा दिए हैं।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles