जम्मू बिशनह ( कीमती लाल भगत ) बी डी ओ नाज़िआ चोदरी ने तहसील बिशनह के गाओं में आज वर्ड टॉयलेट डे के मौके पर अलग अलग गाओं में जागरूकता कैंप चलाये। जिन में ऊनो ने लोगो को टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बारे में जागरूक किया। प्रोगराम में गाओं के लोगों ने भबिश्य में जायदा से जायदा टॉयलेट का इस्तेमाल करने का भरोसा दलाया। इस मौके पर बी डी ओ नाज़िआ चोदरी के इलावा गाओं के पंच ,सरपंच उपत्सिव थे।