नई दिल्ली : आगस्ता घोटाले को लेकर एक बार फिर से देश की राजनीति गर्म हो गयी है। आगस्ता घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम आने के बाद संसद में जमकर हंगामा हो रहा है। एक तरफ जहां भाजपा ने इस मुद्दे को उठाने के लिए सुब्रह्मण्यम स्वामी को जिम्मा सौंपा है तो स्वामी ने जैसे ही राज्यसभा में कहा कि सोनिया गांधी का नाम मुख्य आरोपी में है तो राज्सभा में कांग्रेस के सांसदों ने हंगामा शुरु कर दिया। अगस्टा हेलिकॉप्टर डील: इटली कोर्ट ने माना हुआ था घोटाला, एयरफोर्स चीफ थे शामिल हंगामे के बीच पहले राज्यसभा को 10 मिनट और फिर 12 बजे तक स्थगित करना पड़ा। इससे पहले इस मामले में बोलते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ईटली के पीएम से इस बाबत बैठक की है जिसका नतीजा है यह सब हंगामा। वहीं आजाद के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पीएम मोदी और ईटली के पीएम के बीच किसी भी तरह की कोई बैठक नहीं हुई, ऐसे में आजाद की बात का कोई आधार ही नहीं है। वहीं मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस अराजकता फैला रही है। घूंस देने वाले जेल में हैं और देने वाले वेल में हैं।