आंध्रप्रदेश: आंध्रप्रदेश के अनंतपुर ज़िले में ट्रेन हादसा हुआ है। ये हादसा बैंगलोर-नादेंड़ ट्रेन की एक लॉरी के साथ टक्कर हो जाने के साथ हुआ है। हादसे में ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गई हैं।हादसे में अब तक आठ लोगों के घायल होने और पांच के मारे जाने की खबर है। मारे गए लोगों में कर्नाटक के देवदुर्ग ज़िले से विधायक वेंकटेश नाइक भी शामिल हैं।अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार ये हादसा तब हुआ जब ग्रेनाइट लेकर जा रही लॉरी ट्रेन की H-1 बोगी से जा टकराई। जिसके बाद ट्रेन की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं