आँचल वेलफेयर सोसाइटी (रजि.)की बैठक सोसाइटी के प्रधान मनप्रीत सिंह की अध्यक्षता में पीडब्लूडी रेस्ट हाउस में संपन्न हुई। बैठक में सोसाइटी के सभी सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान सोसाइटी के आगामी कार्यों की चर्चा की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य समाज हित के कार्य होंगे। इस अवसर पर समाजिक मूल्यों में आ रही गिरावट पर राज लाहरसा ने अपने विचार रखे मीटिंग में बोलते हुये जिंदर सिंह ने कहा क़ि पर्यावरण को दूषित होने से बचाने के लिये व्यापक अभियान चलाये जाने की जरुरत है मीटिंग में चर्चा के दौरान बलजीत सिंह जी ने कहा क़ि सरकार हर वर्ष पौधा रोपण पे लाखो रुपिये खर्च करती है परन्तु उन पौधों में से पेड़ कितने बनते हें उन्होंने कहा की हर इंसान को अपनी जिमेदारी समझने की जरुरत है मीटिंग में वीरेंदर दीक्सित ने चर्चा में कहा कि हम सब का एक ही उदेश्य है सामाजिक बुराइयो के खिलाफ आवाज उठाना और लोगो की आवाज बनना। उन्होंने कहा कि ये पहली ही ऐसी वेलफेयर सोसायटी होगी जिसमे किसी एक परिवार विसेस या एक जाती विशेष या यहाँ तक कि सभी सदस्य किसी एक पार्टी विशेष से भी सम्बन्ध नहीं रखते ये अपने आप में एक मिसाल हैइस मौके पर अशवनी वालिया, जिंदर सिंह ,यसपाल,वीरेंदर दीक्षित, राज कुमार, बलजीत सिंह, नरेंदर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।