फरीदकोट(शरणजीत) फरीदकोट में वारदातों का सिलसला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा।आज यहां के मेन बाज़ार में उस समय पर सनसनी फैल गई जब एक औरत की तरफ से लूट की नीयत के साथ दुकान में दाख़िल हो कर चाकू के साथ दुकानदार का गला काटने की कोशिश की। शोर पड़ने और आसपास के दुकान वालों ने औरत को काबू कर लिया ।जानकारी मुताबिक़ एक 50 -55 साल की औरत यहाँ की एक करियाना की दुकान में आई और कुछ समान खरीदा जिस पर दुकान के मालिक लभू राम की तरफ से उस ओरत को जब बिल बनाकर दिया और पैसे माँगे तो अोरत की तरफ से अचानक चाकू निकाल लिया और सीधा दुकानदार की गर्दन पर हमला कर दिया जिसके साथ दुकानदार गंभीर ज़ख़्मी हो गया और जब उस के चीखने की आवाज़ आसपास के दुकानवालों ने सुनी तो देखा वह औरत वहाँ से भागने लगी।कुछ लड़कों की तरफ से उस का पीछा कर उसे काबू कर लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस सम्बन्ध में ज़ख़्मी दुकांनदार के भाई ने बताया क यह औरत की तरफ से लूट की नीयत के साथ आई थी और जब इस का बस नहीं चला तो इस ने चाकू के साथ हमला कर दिया।इस सम्बन्ध में ऐस ऐच ओ रजेश कुमार ने बताया क औरत को काबू कर लिया गया है और पूछताछ जारी है और आगे वाली कार्यवाही जल्द की जायेगी।