हुगली : रिसड़ा नगरपालिका के 8 न० वार्ड के अंतर्गत आने वाले दीवानजी स्ट्रीट इलाके में स्थित विवेकानंद इंग्लिश अकादमी के इमारत की बुनियादी दिवार खिसकने से इलाके में आतंक की स्थिति बनी हुई है. एक तरफ इलाके के लोगों का आरोप है कि तक़रीबन बीस वर्ष पहले इस स्कूल का निर्माण हुआ था लेकिन उस वक़्त इमारत निर्माण के समय मुख्य द्वार के सामने पिलर न खड़ा करके बिल्डिंग को दिवार के सहारे खड़ा किया गया था पर अब इस स्कूल में छात्रों की संख्या अधिक होने के वजह से विद्यालय को चार मंजिला बनाया जा रहा है. जिसके कारण गुरुवार की रात बिल्डिंग का दबाव न सहने के वजह से इमारत के सामने बनी बुनियादी दिवार खिसक गई जिससे समस्त इलाके में आतंक की स्थिति बनी हुई है. लोगों को भय है कि यदि यह इमारत गिरी तो हजारों लोग मारे जा सकते हैं. इस बाबत स्थानीय लोगों ने एक सामूहिक शिकायत रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन शंकर प्रसाद साव को दर्ज करवाई है. पर नगरपालिका इसपर उदासीन बनी हुई है. जब हमारे संबाददाता ने सम्बन्ध में रिसड़ा नगरपालिका के चेयरमैन शंकर प्रसाद साव से बात कि तो उन्होंने इस मामले में उनके पास कोई भी जानकारी होने से इंकार करते हुए अपना पलड़ा झाड दिया. विद्यालय प्रबंध की ओर से शुभ राय ने बताया कि विद्यालय में कहीं भी किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं हुआ है. गर्मियों की छुट्टी में विद्यालय निर्माण कार्य करवाया जा रहा है. पर इलाके के कुछ लोगों विद्यालय के चलने इर्ष्या है जिसके चलते विद्यालय को बदनाम करने के लिए साजिस रची जा रही है. लेकिन जब हमारे संबाददाता जा इस मामले की सत्यता की जाँच करने पहुंचे तो सचमुच इमारत की स्थिति भयानक दिखी. रिसड़ा नगरपालिका के 08 न० वार्ड के पार्षद मनोज साव ने भी इमारत के अवैध निर्माण की बात स्वीकार की.