अलीपुर थाना पुलिस को सुचना मिली कि सेक्टर बी-4, पॉकेट-13 से अज्ञात शव पड़ा है पुलिस मौके पर पहुँची तो देखा कि एक वहाँ एक शव चद्दर में लिपटा हुआ था। शव पर किसी तरह के चोटों के निशान नहीं है। पुलिस इस मामले की बारिकी से छानबीन कर रही है। युवक की उम्र करीब 50 साल है।शव को कब्जे में ले अलीपुर थाना पुलिस ने उसे बाबु जगजीवन राम हॉस्पिटल में रखवा दिया है।और आस-पास इलाके में उसकी पहचान की कोसिस शरू कर दी है।