रतलाम,(खबरबाबा.काम)। शहर में कानुन -व्यवस्था की स्थित और सुरक्षा की दृष्टि से आए एक प्रस्ताव पर पुलिस प्रशासन अमल करने जा रहा है। अब वार्डो में भी तीसरी आंख से निगरानी की जाएगी याने सीसीटीवी कैमरे लगेगें। शहर की एक पार्षद अपनी पार्षद निधी से इसकी पहल करने जा रही है, जिसमें पुलिस प्रशासन भी जुड़ रहा है। वार्डो में सीसीटीवी कैमरे लगने से वारदातों पर नियंत्रण के साथ ही आरोपियों को पकडऩे मे भी मदद मिल सकेगी।
सोमवार को स्थानीय पुलिस नियंत्रण कक्ष में हुई पुलिस प्रशासन और जनप्रतिधियों की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें वार्ड नम्बर 8 की पार्षद सीमा टांक के प्रस्ताव पर उनके वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाने पर सहमती हुई। बैठक में एसपी अविनाश शर्मा, एएसपी प्रशांत चौबे, यातायात डीएसपी जितेन्द्र दिक्षीत, रतलाम ग्रामीण एसडीओपी, शहर विधायक चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, उज्जैन सांसद प्रतिनिधी, सैलाना विधायक प्रतिनिधी, आलोट विधायक प्रतिनिधि मौजुद थे। बैठक में शहर विधायक श्री काश्यप ने बताया कि पार्षद सीमा टांक ने उन्हे एक प्रस्ताव दिया है, जिसके अनुसार वे पार्षद निधी से अपने वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगाना चाहती है, ताकि पुरा वार्ड कैमरे की निगरानी में रहे। पटरी पार के इलाके में स्थित उनके वार्ड में कैमरे लगाए जाने से असामाजिक तत्वों पर भी नियंत्रण रहेगा और वारदात की स्थिति में आरोपियों का पता भी लगाया जा सकेगा। इस प्रस्ताव पर चर्चा के लिए पार्षद श्रीमती टांक भी बैठक में पहुंची। विधायक श्री काश्यप ने भी सीसीटीवी कैमरे के लिए विधायक निधी से टावर के लिए राशी दिए जाने की बात कही। बैठक में पुरे वार्ड में 16 कैमरे लगाए जाने का निर्णय हुआ। एसपी अविनाश शर्मा ने सीसीटीवी केमरों को कंट्रोल रुम से जोडऩे की बात कही, ताकि कैमरों की रिकार्डिंग पर पुरी नजर रखी जा सकें। यदि यह प्रयोग सफल होता है तो इसे अन्य वार्डो मे भी लागु किया जा सकता है।