अंबाला में कावड़ियों की सुरक्षा के मध्यनजर पुलिस ने इस बार चाक चौबंद प्रबन्ध किये हैं । बीते दिनों हुए गुरदासपुर हादसे के बाद अंबाला पुलिस कावड़ियों की सुरक्षा को लेकर पूर्ण रूप से सतर्क है । अंबाला पुलिस द्वारा यातायात के कारण कावड़ियों को आने वाली समस्या से निबटने के लिए भी पुख्ता इतजाम किए हैं।