Thursday, September 21, 2023
spot_img

हरियाणा जाट आंदोलन के दौरान लूटा गया माल BJP विधायक के पीएसओ के बेटे के यहां से बरामद

रोहतक : हरियाणा जाट आरक्षण आंदोलन की आड़ में शहर में लूट और आगजनी करने वाले चेहरे धीरे-धीरे बेनकाब हो रहे है, डी-पार्क, मॉडल टाउन समेत अन्य पॉश इलाकों के ब्रांडेड शोरुम से महंगा सामान लूटने और गुंडा-गर्दी फैलाने का आरोप है। गुरुवार शाम को रोहतक से बीजेपी विधायक मनीष ग्रोवर के पीएसओ के बेटे मनदीप के मॉडल टाउन स्थित फाइनेंस ऑफिस से लूट का सामान बरामद किया। जिसके बाद मनदीप के साथ-साथ पुलिस के पीओ सेल के प्रभारी के बेटे अजय पर भी लूट का सामान छिपाने का केस दर्ज किया गया। दोनों लोग किराए पर कमरा लेकर ऑफिस चला रहे थे, अब पुलिस इनकी जांच कर रही है।
इनके ऑफिस से बरामद किए गए सामानों में ब्रांडेड कपड़े, जैकेट, जूते, महंगी शराब की बोतलें शामिल है। पुलिस ने इनके यहां से 4 पेटियां कपड़े, 5 पेटी अंग्रेजी शराब, ब्रांडेड जूते और पॉलीथिन में पैक जैकेट मिले है। रोहतक के एसपी ने लोगों से अपील की है कि जिन लोगों के पास भी वीडियो या फोटो है वो एसपी ऑफिस में आकर उसे जमा करें ताकि लूट-खसोट करने वाले लोगों को पकड़ा जा सकें। गौरतलब है कि 19 से 21 फरवरी के बीच रोहतक के करीब 500 से ज्यादा शोरुमों और दुकानों में लूट-पाट और आगजनी की

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles