spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

हरगोबिन्द स्कूल में अपंग क्रिकेट पंजाब की टीम का मैच देख दर्शक बाग़ों -बाग

फ़रीदकोट (शरणजीत ) विकलांग क्रिकेट टीम पंजाब का प्रेक्टिस मैच श्री गुरु हरगोबिन्द सिंह स्कूल ईश्वरीय आदेश में स्कूल की टीम के साथ करवाया गया। पहला टास जित्तके अंगहीण क्रिकट टीम ने गेदबाजी करने का फ़ैसला लेने उपरांत हरगोबिन्द स्कूल की टीम ने 147 रन बनाऐ पर दूसरे तरफ़ अपंग टीम ने बल्लेबाज़ी तो शानदार की परंतु स्कोर का लक्ष्य सर नहीं कर सकी। इस टीम में अपंग इंडिया टीम के दो खिलाड़ी मनदीप सिंह पर बलराज सिंह भी खेले। टीम की कपतानी सुखविन्दर सिंह सुखी ने की। इस सम्बन्धित अपंग इंडिया टीम के कप्तान रवीन्द्र सिंह कम्बोज़ विसेश तौर पर पहुँचे पर टीम की हौसला अफजायी करते हुए कहा कि इस कमी को न महसूस होने देने करके इन को समाज में पहचान देने के लिए यह प्रयास किया गया है जिससे यह अपने आप को किसी पक्ष से से गरीब महसूस न करन। इस मौके चेयरमैन गुरदेव सिंह धालीवाल ने टीम का स्कूल पहुँचने और स्वागत करने के बाद कहा कि इस टीम की कमी को हम पूरा तो नहीं कर सकते परन्तु हर पक्ष से हम इस टीम के साथ ले जाए हैं। इस मौके ऐम.डी.भगत सिंह धालीवाल, मनदीप सिंह समेत स्कूल स्टाफ भी मौजूद था।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles