spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

स्सार पावर पलाण्ट को लेकर जनसंघर्ष समिति ने सौंपा ज्ञापन

मध्य प्रदेश दतिया -भाण्डेर (शांहिद कुरैशी)। वर्ष 1994 में पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. माधवराव सिंधिया द्वारा भाण्डेर के विकास हेतु गैस पर आधारित 330 मेगावाट (अब 342) परियोजना गैस प्लाण्ट स्वीकृत हुआ था। इसके लिये 1 लाख पाॅच सौ बीस हेक्टैयर भूमि किसानों से अर्जित कर बदले में एक करोड़ तेरासी लाख चैबीस हाजर एक इक्यावन रूपयें मुआवजा के तौर पर बांटे गये थे। इतने ब्ड़े पैमाने पर भूअर्जन और मुआवजा वितरण के बाद भी यह गैस प्लाण्ट बन कर तैयार नही हो सका। इस पर जब काम शुरू हुआ तो रहने के लिये क्वाटर बनाये गये लेकिन बाद में कम्पनी द्वारा रोक लगा दी गई बर्तमान में भी यहां क्वाटर बने हुये है। और कम्पनी का सामान में भी काफी मात्रा में में पड़ा हुआ है। इसी को लेकर भाण्डेर जन संघर्ष समिति द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज नगर में भ्रमण कर एक ज्ञापन जनसमूह के साथ तहसील कार्यालय पहंचकर तहसीलदार भाण्डेर श्रीमती लीना जैन को मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से प्रमोद पुजारी के अलावा पूर्व राज्य मंत्री केशरी चैधरी, नगर पंचायत अध्यक्ष बल्ले रावत, जनपद अध्यक्ष जशोदा परिहार, अशोक दांगी बगदा, पन्ना लाल यादव, राधावल्लभ मिश्रा, रामरूवरूप श्रीवास्तव, जगदीश पाराशर, लश्करी मंहत, हीरू सिद्दकी, जाहिद सिद्दकी, मायाराम तिवारी, नासिर वक्श मंसुरी, ठाकुरदास खेमरिया, मुकुट सिंह यादव, राकेश साहू, राजेश पाठक, अर्जुन खटीक, रामकुमार साहू, अन्नू भारती, पूरन सिंह यादव, अतर सिंह निरंजन, रज्जन ओझा सहित सैकड़ो की संख्या में जनमानस उपस्थित रहें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles