आज संपन्न हुए ‘स्वर्णकार संघ’ अम्बाला शहर के चुनावों में चेयरमैन के पद पर श्री दीपक भोला चुने गए,प्रधान पद पर चुने गए श्री सुरिंद्र कुमार (बॉबी),
वरिष्ठ उप प्रधान पद के लिए चुने गए श्री अश्वनी कुमार (काली) व् संघ के अन्य सभी चुने गए पदाधिकारियों को मुबारक बाद देता हूँ !नव गठित यूनियन सभी स्वर्णकार साथियों के हित में मिलकर कार्य करे इसी कामना के साथ