श्रीनगर: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर हैं। राजनाथ सिंह आज जम्मू में कश्मीर हिंसा पर प्रैस कान्फ्रैंस की। इस दौरान राजनाथ ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं कि जम्मू-कश्मीर भारत के अभिन्न अंग थे और रहेगा। राजनाथ ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों के साथ हुर्रियत नेताओं का व्यवहार न तो कश्मीरियत भरा है और न ही इंसानियत जैसा है। उन्होंने कहा कि कईयों ने प्रतिनिधिमंडल में बात सामने रखी, सब लोग चाहते हैं कि राज्य में हालात सुधरे।
राजनाथ की प्रैस कान्फ्रैंस के प्रमुख अंश
जम्मू-कश्मीर में अमन बहाली के लिए केंद्र सरकार राज्य को बराबर मदद कर रही है।
कश्मीर में शांति चाहने वालों से बात करने को तैयार। वार्ता के लिए हमारे दरवाजे ही नहीं रोशनदान भी खुले हैं। परदर्शनकारियों पर पेलेट गन की जगह पावा शैल्स का प्रयोग, पावा शैल से नहीं होगी कोई मौत।कश्मीर पर पाकिस्तान से वार्ता पर जरूरत नहीं। बता दें कि रविवार को सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने 200 प्रतिनिधियों से मुलाकात की और घाटी के हालात पर चर्चा की लेकिन अलगाववादी नेताओं ने प्रतिनिधिमंडल के पांच विपक्षी सदस्यों से बात करने से इनकार कर दिया है और उनके प्रयास को विफल कर दिया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों की सुरक्षाबलों से हिंसक झड़प भी हुई, जिसमें करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर है।