गुड़गांव: साइबर सिटी में मासूम बच्चियां सुरक्षित नहीं है।इस बार सामने आए मामले में सगे भाई ने अपनी मासूम बहन के साथ घिनौना खेल खेलकर खून के रिश्ते को शर्मसार कर दिया।इतना ही नहीं, कुछ दिनों बाद पड़ोस में रहने वाले दूसरे शख्स ने पीड़िता के साथ वहीं घिनौना खेल खेला।पीड़िता के गर्भवती होने के बाद खुलासा हुआ तो पुलिस से संपर्क कर आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया गया।मूलरूप से यूपी का रहने वाला पीड़िता का परिवार सुखराली गांव में किराये पर रहता है।मजदूरी का काम करने वाले पिता के साथ 16 वर्षीय पीड़िता भी घरों में साफ-सफाई का काम कर हाथ बंटाती है।पीड़िता के मुताबिक इसी साल जनवरी माह में उसके सगे बड़े भाई विजय (20) ने उसके साथ दुष्कर्म को अंजाम दिया।तार-तार हुए खून के रिश्ते के सदमे से वह बाहर भी नहीं आई थी कि एक महीने बाद पड़ोस में रहने वाले राजा उर्फ राजकुमार (30) ने उसके साथ जबरदस्ती करते हुए वारदात को दोबारा अंजाम दे दिया।इससे पीड़िता काफी सहम गई और उसने किसी को भी इसकी जानकारी नहीं दी।दो दिनों पहले उसकी मां को शंका हुई तो उसने पीड़िता का मेडिकल कराया तो वह तीन महीने की गर्भवती निकली।इसके बाद पीड़िता ने अपने बड़े भाई की करतूत मां को बता दी। सामने आई करतूत के बाद उसके परिजनों ने पुलिस से संपर्क साधा।सेक्टर-18 थाना पुलिस ने पीड़िता का बयान दर्ज उसका मेडिकल करा दोनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो समेत दुष्कर्म का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।एसीपी क्राइम-एक राजेश कुमार के मुताबिक दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।