मध्य प्रदेष। दतिया-भाण्डेर (षाहिद कुरैषी) । धौलपुर जिले के शहरकाजी मतीन खां गौरी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमंत बसुंधरा राजे सिंधिया से राजनिवास पैलेस में मुलाकात कर वीते दिनों चम्बल नदी में डूबे बच्चों के परिजनों को पाॅच-पाॅच लाख रूपये दिलवाने की मांग के लिये मांग पत्र सौपा। वहीं शहरकाजी गौरी ने श्रीमंत राजे से मुलाकात कर पुलिस और कुछ लोगों के बीच हुई झड़प पर सीएम ने अफसोस जताते हुये निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि मेरे शहर में इस तरह की घटना कैसे हो गई। यह बात मुझे पल-पल चुभती है। मुस्लिम समाज से मेरे पुराने रिश्ते है। जिन्हे हमेशा कायम रखूगी। चम्मबल में डूबे बच्चों के परिजनों को पाॅच-पाॅच लाख रूप्ये मुआवजा देने जिन निर्दोषों के साथ पुलिस ने मारपीट की। उन्हे मुआवजा देने अभी तक शव बरामद नही किये। शव वरामद किये जाये आरोपी पुलिस वालों को तत्काल जिले से बाहर भेजने की मांग की है। वहीं शहरकाजी ने आमजन से शांति बनाये रखने की अपील की है।