spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

ष्षहरकाजी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से की पीडि़तो को पांच लाख रूपये मुआवजा दिलाने की मांग

मध्य प्रदेष। दतिया-भाण्डेर (षाहिद कुरैषी) । धौलपुर जिले के शहरकाजी मतीन खां गौरी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमंत बसुंधरा राजे सिंधिया से राजनिवास पैलेस में मुलाकात कर वीते दिनों चम्बल नदी में डूबे बच्चों के परिजनों को पाॅच-पाॅच लाख रूपये दिलवाने की मांग के लिये मांग पत्र सौपा। वहीं शहरकाजी गौरी ने श्रीमंत राजे से मुलाकात कर पुलिस और कुछ लोगों के बीच हुई झड़प पर सीएम ने अफसोस जताते हुये निष्पक्ष जांच कराने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि मेरे शहर में इस तरह की घटना कैसे हो गई। यह बात मुझे पल-पल चुभती है। मुस्लिम समाज से मेरे पुराने रिश्ते है। जिन्हे हमेशा कायम रखूगी। चम्मबल में डूबे बच्चों के परिजनों को पाॅच-पाॅच लाख रूप्ये मुआवजा देने जिन निर्दोषों के साथ पुलिस ने मारपीट की। उन्हे मुआवजा देने अभी तक शव बरामद नही किये। शव वरामद किये जाये आरोपी पुलिस वालों को तत्काल जिले से बाहर भेजने की मांग की है। वहीं शहरकाजी ने आमजन से शांति बनाये रखने की अपील की है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles