spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

श्री रवि भगत डिप्टी कमिशनर श्री अमृंतसर साहब का फरीदकोट में समाज सेवीं संस्थायों ने किया सनमान

फरीदकोट(शरणजीत कौर ) बीती शाम श्री रवि भगत डिप्टी कमिशनर श्री अमृंतसर साहब के सम्मान में शहर की समूह समाज सेवीं संस्थायों की तरफ से एक बहुत ही प्रभावशाली समागम अफ़सर क्लब फरीदकोट में किया गया। इस मौके अशोक सच्चर चेयरमैन दुसहरा समिति फरीदकोट ने श्री भगत, उनकी पत्नी डा. तरनदीप कौर आई.आर.ऐस. कमिशनर इनकम टैक्स विभाग और समाज सेवीं संस्थायों को सुस्वागतम कहा। इस मौके पंजाब के नामवर आलोचक प्रो. ब्रह्मजगदीश सिंह, प्रिंसिपल दलबीर सिंह भाई महां सिंह इंजनियरिंग कालेज श्री मुक्तसर साहब ने श्री रवि भगत के फरीदकोट के डिप्टी कमिशनर होते किये इतिहासक कामों, उनके गुनगुने, मिलनसार स्वभाव, सादगी, कुशल प्रबंधक, मानवता की सेवा के लिए किये विशेष कामों का ज़िक्र करते कहा कि आज उनका बाबा फ़रीद सोसायटी की तरफ से ‘बाबा फ़रीद अवार्ड फार आनैस्टी’ के साथ सम्मानित किया गया है। उनहोने बताया कि आज भी सम्मान में मिली 1,00,000 की राशि उनहोने रैड क्रास सोसायटी फरीदकोट को सौंप दी है। इस मौके समाज सेवियाँ ने मिल कर श्री रवि भगत का सम्मान किया। इस मौके श्री रवि रवि भगत डिप्टी कमिशनर श्री अमृंतसर साहब ने समाज सेवियाँ का धन्यवाद करते कहा कि इस त्रों के सम्मान किसी भी व्यक्ति की समाज प्रति ज़िम्मेदारी में विस्तार कर देते हैं। उनहोने कहा हमें सब को देश अंदर फैली सभी सामाजिक कुरीतियों का ख़ात्मा करके सेहतमंद समाज की सृजना करने के लिए रचनात्मिक योगदान डालना चाहिए। इस मौके डा. तरनदीप कौर कमिशनर इनकम टैक्स विभाग ने कहा फरीदकोट के लोगों की तरफ से मिला प्यार -सत्कार उनको हमेशा याद रहेगा। अंत में सुरिन्दर सिंह रोमाना ने सब का धन्यवाद किया। इस मौके जगजीत सिंह चाहल सहायक डायरेक्टर युवक सेवायों विभाग, संजीव मित्तल, प्रवीण सच्चर बाला जी संघ, आर्ष सच्चर रोटरी क्लब,प्रिंसिपल सेवा सिंह चावला नेशनल कनवीनर भारत विकास परिषद, लेखराज प्रधान गौशाला समिति, प्रितपाल सिंह कोहली प्रधान नेशनल यूथ क्लब, सन्दीप चारा बराड़ प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता, एडवोकेट प्रशोतम चौधरी, एडवोकेट शाम लाल ताऊ एंड कंपनी वाले, एडवोकेट सुनीत कमल कटारिया, एडवोकेट आर.सी.जैन्न पूर्व गवर्नर रोटरी इंटरनेशनल, प्रवीण काला चेयरमैन सहारा क्लब, रजनीश ग्रोवर कैबिनेट सचिव लायनज़ क्लबों पंजाब, गुरमेल सिंह जस्सल प्रधान लायनज़ क्लब,प्रदीप कटारिया लक्की, रमेश रीहान, पाल सिंह संधू रूपईयांवाला, शर्त चंद्र जैन प्रधान ऐस .ऐस.जैन्न सभा, डा. संजीव गोयल, डा. बिक्रम सिंगला, एडवोकेट दविन्दर सिंह, तरसेम कटारिया प्रधान व्यापार मंडल, जसविन्दर सिंह बराड़ सहारा क्लब, गौतम बांसल प्रधान निष्काम सेवा समिति, अशोक रौशनी ख़ज़ांची दुसहरा समिति, अंकुर मित्तल, वरिन्दर शाह जी, जसविन्दर सिंह मिंटू स्टेट ऐवारडी, जसबीर सिंह जस्सी ज़िला गाइडेंस काउंसलर उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles