पंजाब/ राजपुरा के वार्ड नंबर 21 में पार्षद करनवीर सिंह कंग व सरदार अबरिन्दर सिंह कंग प्रधान केंद्रीय गुरूद्वारा सिंह सभा के नेतृत्व में वार्ड के पहले ब्लाक की सडकों पर तारकोल (लुक) डालने की शुरूआत की गई, जिस का उदघाटन नगर कौंसिल के प्रधान श्री प्रवीण छाबडा ने अपने करकमलों से मौके पर पहुंच कर किया। इस मौके प्रधान प्रवीण छाबडा ने पत्रकारों के साथ बात करते हुए कहा कि शहर की सडकों को नई बनाने केलिए 3 करोड 44 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे जिस की शुरूआत आज वार्ड नंबर 21 से गई है उन्होने कहा की सडक़े बनने साथ शहर को ओर सुंदर बनाने के लिये बडे स्तर पर काम करवाये जा रहे है।