spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

विजीलैंस विभाग ने पब्लिक हैल्थ विभाग का एस डी ओ 35000 रुपए की धूस लेता किया काबू

फरीदकोट (शरणजीत )भ्रष्टाचार पर नकेल डालने और रिश्वतख़ोरी को ख़त्म करने में विजीलैंस विभाग एक अहम रोल अदा कर रहा है जिस के चलते फरीदकोट विजीलैंस की टीम ने पब्लिक हैल्थ विभाग के एस डी ओ(बिल्डिंग ) के ख़िलाफ़ मिली शिकायत पर तुरंत कार्यवाही करते हुए ऐस डी ओ सतपाल सिंह को 35000 /- रुपए की घूस लेते हुए एक अन्य साथी के साथ रंगे हाथ काबू करने में सफलता हांसिल की है ।मिली जानकारी के अनुसार विजीलैंस विभाग फरीदकोट की टीम को विभाग में कार्यरत ठेकेदार ने शिकायत दर्ज करवाई के विभाग का एस डी ओ उसके बिल पास करने की एवज में उससे घूस मांग मांग रहा है जिस पर विजिलेंस विभाग के डी एस पी ने जाल बिशा कर उस अधिकारी और उसके एक अन्य साथी को घूस के पैसे के साथ ग्रिफ्तार करने में सफलता प्रपात की है, इस बारे जानकारी देते हुए फरीदकोट विजीलैंस विभाग के डी एस पी हरजिन्दर सिंह धालीवाल ने बताया कि उनको सिकायत मिली थी कि पब्लिक हैल्थ डिपार्टमैंट के एस डी ओ सतपाल सिंह विभाग के एक ठेकेदार से बिल बगैरा पास करने के लिए घूस की माँग कर रहा है जिस पर विभाग की टीम ने अपना जाल बिछाया और कथित ऐस डी ओ सतपाल सिंह और उसके एक साथी समेत रंगे हाथ घूस के 35 हज़ार रुपए समेत काबू कर लिया। उन्होंने बताया कि पकडे गए कथित आरोपीयो ख़िलाफ़ बनती कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles