spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस ने पंजाब सहित इस राज्य मे प्रदेश इलैक्शन कमेटी की घोषणा की

चंडीगढ :कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पंजाब और उत्तराखंड के लिए प्रदेश चुनाव समितियां के गठन का एलान किया। पंजाब के लिए गठित समितियों में 27 स्थायी सदस्य और चार विशेष पदेन सदस्य इस समिति में होंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इन समितियां के गठन को स्वीकृति दी है।

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी की तरफ से 27 सदस्यीय एक सूची जारी की गई है, जिसमें कई बड़े नेताओं को शामिल किया गया है। हाईकमान की तरफ से जारी की लिस्ट में 27 बड़े नेताओं को प्रदेश इलैक्शन कमेटी में शामिल कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। अत: जिन नेताओं को हाईकमान ने सूची में शामिल किया है, उनके नामों की लिस्ट निम्न है।

उत्तराखंड प्रदेश चुनाव समितियों में शामिल प्रमुख नाम
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण महारा की अध्यक्षता में गठित समिति में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत वरिष्ठ नेता प्रीतम सिंह, यशपाल आर्य, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संचार विभाग के सचिव वैभव वालिया, प्रदीप टम्टा, प्रकाश जोशी, हीरा सिंह बिष्ट, शूरवीर सिंह सजवाण, ममता राकेश, राजेंद्र भंडारी, हरक सिंह रावत और मनीष खंडूरी को शामिल किया गया है। इस तरह से इस समिति में 28 सदस्य और चार पदेन सदस्य होंगे। पार्टी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस समिति को तुरंत कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles