Friday, September 29, 2023
spot_img

लंबी लड़ाई के लिए एकजुट हों सभी कांग्रेसी: सिंगला -बठिंडा की रैली निर्णायक होगी, पटियाला दिखाएगा दम

पटियाला, : एक दशक तक जुल्म सहन कर चुकी राज्य की जनता को भ्रष्टाचार व परिवारवाद के राज से मुक्ती दिलाने आने वाले दिनों में होने वाली लंबी लड़ाई के लिए सभी कांग्रेसियों व लोकतंत्र पसंद लोगों को एकजुट होना होगा। पटियाला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम कुमार सिंगला ने आज मोतीबाग पैलेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह से 15 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम को लेकर लगने वाली डयूटियों के संदर्भ में मुलाकात के बाद महाराजा साहिब की उक्त अपील को दोहराते हुए कहा है कि बठिंडा की रैली राज्य में चल रहे कुशासन के खिलाफ निर्णायक साबित होगी।
इस रैली में ना केवल पटियाला के कांग्रेसी अपना दम दिखाएंगे अपितु मालवा के बठिंडा सहित दोआबा व माझा क्षेत्रों तक इस रैली की गूंज सुनाई देगी। राम कुमार सिंगला ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस की कमान कैप्टन अमरिंदर सिंह के हाथों में आने के बाद जहां पंजाब के कांग्रसी एकमंच पर आ गए हैं वहीं बठिंडा रैली में कई ऐसे नाम भी कांग्रेस केबैनर तले आ जाएंगे जिसकी उम्मीद सुखबीर बादल व उसके सिपहसालरों को भी नहीं होगी।
आज राम कुमार सिंगला व उनके करीबी समर्थकों दर्शन कुमार, राकेश कुमार, हरीश कुमार, शिव सिंगला, अश्विनी कुमार आदि ने भी कैप्टन अमरिंदर सिंह को प्रधान बनने पर बधाई देते हुए उनका मुंह मीठा करवाया और आशिर्वाद लिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,874FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles