Thursday, September 21, 2023
spot_img

रैस्टोरैंट में चली गोली

फरीदकोट (शरणजीत) बीती देर शाम यहाँ एक रैस्टोरैंट पर खाना खा रहे दो नौजवानों पर कुझ अणपछाते व्यक्तियों ने अचानक फायर कर दिए जबकि इस हमलो में कोई जानी माली नुक्सान की पुष्टि नहीं हुई है। यह घटना यहाँ की बाला जी कलौनी दे सामने रिंग रोड पर बने एक रैस्टोरैंट में घटी जहाँ खाना खा रहे
कुझ नौजवानों में आपसी तकरार हो जाने पर उक्त घटना घटी। गोलियों दी आवाज़ सुनते ही आशा के पास रहने वाले लोगों में डर का महौल बन गया और जहां लोग अपने घरों में घुस गए वहाँ आशा -पास के दुकानदारों में भी हफड़ा -दफड़ी मच गई। यहाँ यह बताने योग्य है कि शहर अंदर पहले ही आम लोगों
में डर और सहम का महौल बना हुआ है और इस घटनें को ले कर आम लोगों में भारी बेचैनी पाई जा रही है। इस घटनों की ख़बर मिलते ही थाना सिटी मुखी राजेश कुमार पुलिस पार्टी समेत घटना स्थल पर पहुंच गए। हमलावरों सबंधी ज़्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है क्योंकि ख़बर लिखे जाएँ तक पुलस कारवायी जारी थी ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,868FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles