spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

यूथ कांग्रस ने लगाया फरीदकोट की सड़कों पर खड़े पानी में धान बादल सरकार के खाली खजाने को भरने के लिए

फरीदकोट : विकास के नज़र से फरीदकोट शहर आज -कल काफ़ी बुरी हालत में है जगह जगह से सड़कों की हालत इतनी खस्ता है कि सड़कों में बड़े बड़े गढ़े बनकर छप्पड़ का रूप धारण कर चुके हैं पिछले दिनों हुई बारस के साथ पूरा फरीदकोट शहर जलमग्न हुआ पड़ा है। कोई भी शड़क ऐसी नहीं है जहाँ से कोई सुखा गुज़र सके हर एक को भारी परेशानी का सामना करते हुए अपनी मंजिल तक जाना करना पड़ता है।जब भी कोई अपनी, माँगों को ले कर नगर -कोंसलर के पास जाता है तो वहाँ से सिर्फ़ यह जवाब मिलता हे कि उनके के पास फंड नहीं हैं।पंजाब सरकार के खजाने को भरने के लिए
fdc
फरीदकोट में यूथ कांग्रस की तरफ से सड़कों पर खड़े पानी में धान की फ़सल को लगाया गया।
इस मौके सड़को पर धान लगा रहे फरीदकोट जिले की यूथ कांग्रस के हलका इंचार्ज धनजीत सिंह धनी ने कहा कि सरदार सुखबीर सिंह बादल फरीदकोट से चार बार चुनाव लड़े हैं और पहले भी वह फरीदकोट शहर बारे कहते होते थे कि वह इस को कैलिफोर्निया बनागा।वह हमेशा ही बड़े बड़े झूठ बोलता है कभी तो वह पानी में बसें चलाता है और कभी पंजाब को कैलिफोर्निया बनाने की बात करता है आज कांग्रस के सभी वर्कर सड़कें पर धान लगाने के लिए मजबूर हुए हैं ताकि पंजाब सरकार का खजानें भर सकें ।
इस मौके गाँव गोलेवाला के सुखमन्दर सिंह ब्लाक प्रधान ने कहा कि पंजाब सरकार ने बहुत वादे किये थे कि वह राज नहीं सेवा करेंगे परन्तु हाल यह हुआ कि सेवा दूसरे तरीके साथ की जा रही है सड़को का बुरा हाल और किसानी का बुरा हाल हो रहा है और आज वह इसी कारण सरकार को शर्म दिलाने के लिए सड़को पर धान की फ़सल लगा रहे हैं। ताकि सरकार को यह पता लग सगे कि उनके वायदे कितने पूरे हुए हैं।
फरीदकोट की सड़कों का हाल तो आप देख ही लिया कि कितना बुरा है अब लोग भी सरकार का ध्यान अपने तरफ करन के लिए नये नये तरीके अपना रहे हैं ताकि उन की माँग पूरी हो सके इसके बीच में से ही एक नया तरीकें निकाला है सड़कों पर पानी में धान लगाना।अब देखना यह होगा कि आख़िर सरकार कब तक लोगों की इस माँग को पूरा करती है

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles