Wednesday, September 27, 2023
spot_img

याकूब मेमन की फांसी की सजा माफ़ करवाने के लिए सिफारिश करने वाले थाली के बैंगन :अनिल विज

मुम्बई के बम धमाकों ( 1993 ) के आरोपी याकूब मेमन की फांसी की सजा माफ़ करवाने के लिए सिफारिश करने वाले लोगों को आज हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने थाली का बैंगन करार दे दिया, दरअसल याकूब मेमन की फांसी रुकवाने के लिए देश की जिन नामी हस्तियों द्वारा सिफारिश की गयी थी उन पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए विज ने उन लोगों को थाली का बैंगन कहा. विज ने सिफारिश करने वाले 40 लोगों पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि ऐसे लोगों को अपने सरनेम की जगह भी बैंगन लगा लेना चाहिए. सूबे के स्वास्थ्य एंव खेल मंत्री ने ट्वीट किया और कहा कि जब हम छोटे होते थे तो हमें अलीबाबा ओर 40 चोर की कहानी सुनाई जाती थी लेकिन अब आने वाले समय में लोग याकूब मेमन ओर 40 बैंगन की कहानी सुनाया करेंगे. विज ने याकूब मेमन की फांसी रुकवाने की कोशिश करने वाले 40 लोगों पर कहा कि इन लोगों का चरित्र बैंगन की तरह होता है और ऐसे लोगों को अपने सरनेम के साथ बैंगन लगा लेना चाहिए. क्योंकि ऐसे लोग थाली के बैंगन की तरह होते हैं जो समय आने पर पलट जाते हैं. विज ने कहा कि ये लोग कभी तो देश का शुभचिंतक होने का दम भरते हैं और कभी देश के दुश्मनों का शुभचिंतक ये बन जाते हैं. विज ने उदाहरण देते हुए कहा कि ये लोग गंगा गए तो गंगा दास और जमुना गए तो जमुना दास.
‬: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज का नया टवीट, याकूब मेमन की फांसी रुकवाने के लिए देश की जिन 40 नामी हस्तियों द्वारा सिफारिश की गयी ऐसे लोगों को अपने सरनेम की जगह बैंगन लगा लेना चाहिए

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles