spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

भाजपा युवा मोर्चा की तरफ से कांग्रेस पार्टी का अर्थी फूँक मुज़ाहरा, निकाली भडास

फ़रीदकोट ( शरणजीत ) बीते दिनों दिल्ली में कांग्रेस मित्र प्रधान की तरफ से जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी के एक विद्यार्थी नेता को देशध्रोह के जुर्म नीचे गिरफ़्तार करने के विरोध में रिहा की माँग किये जाने के रोष के तौर पर भाजपा पंजाब प्रधान के दिशा निरदेशा नीचे भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रधान गौरव ककड का नेतृत्व में एकजुट हुए नौजवानों ने भाई घनई्या चौक में कांग्रेस मित्र प्रधान का पुतला फूँकने के बाद जी भर कर भडास निकालते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी लश्कर ए -तोइबा के अतिवादी हाफिज सईअद की बोली बोल रहे हैं जिस ने इस मामलो में भारत विरोधी टवीट किया था। उनहोने कहा कि यह घटना मन्दभागी थी परन्तु यह कोई छोटे बच्चे नहीं जो यह नहीं जानते कि वह क्या कर रहे हैं। बोलने की आज़ादी के नाम पर आप देश को गाली नहीं निकाल सकते। इस मौके राजन नारंग,गुरतेज सिंह, रुपिन्दर राणा,गुरप्रीत सिंह,पंकज कुमार समेत अनेंका युवा मोर्चा के नेतायो ने ऐलान किया कि जब तक कांग्रेस मित्र प्रधान अपना बयान वापस नहीं लेते तब तक युवा मोर्चा चुप नहीं बैठेगी पर आने वाले दिन में ओर बड़े स्तर पर कांग्रेस पार्टी के पुतले फूँके जाएंगे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles