spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

ब्रम्ह गियान द्वारा एकता और भाईचारे की स्थापना की जा सकती है : साध्वी भारती

फ़रीदकोट(शरणजीत ) दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की तरफ से स्थानिक गौशाला अनन्देयाना गेट में पाँच रोज़ा चलने वाले श्री कृष्ण कथा के अन्तिम दिन ज्योति प्रचंड करने की रस्म विधायक दीप मल्होत्रा और जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन स. हरजीत सिंह भोलूवाला ने की। इस मौके साध्वी रुपेशवरी भारतीय जी ने प्रवचन करते कहा कि श्री कृष्ण जी का अलौकिक जीवन समुच्च मानवता के लिए प्रेरणा स्रोत है और उनहोने कहा कि ब्रह्म ज्ञान द्वारा ही पूरे विश्व अंदर एकता, भाईचारा और शान्ति की स्थापना की जा सकती है। उनहोने कहा कि दिव्य ज्योति जागृति संस्थान सनातन पुरातन भारतीय संस्कृति को आधार बना कर मानवीय समाज को जागरूक कर रहा है और जो नौजवान वर्ग बुरी संगत में पड़ कर अश्लीलता और नशों की दलदल में फंसे हैं, को बाहर निकालने के लिए जागरूक कर रहा है। इस मौके साध्वी रुपेशवरी भारतीय जी ने श्री कृष्ण जी के मित्र सुदामा जी के चरित्र का वर्णन किया, जिस को सुन कर श्रद्धालू आनंद मंगल हो गए। इस मौके साध्वी बहनों ने भजनों का गान कर खूब रंग बाँधा । अंत में सब संगतों के लिए लंगर अटूट बाँटा गया । इस समागम दौरान मार्केट समिति के चेयरमैन स. गुरतेज सिंह गिल, नगर कौंसिल के प्रधान ओमा ग्रोवर और मित्र प्रधान अश्वनी मौंगा, प्रेम गैरा, हरजीत सिंह लिली, डा. मनजीत सिंह ढिल्लों, पूर्व नगर काऊंसलर सतीश ग्रोवर, जसवंत सिंह कुल, सुखदेव सिंह शर्मा, बिन्दरी प्रधान, डा. विशवदीप गोयल, डा. दीपक गोयल, राकेश शर्मा और तीर्थ वर्मा के इलावा भारी संख्या में संगतें उपस्थित थी ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles