फ़रीदकोट(शरणजीत ) भारतीय किसान यूनियन राजोवाल जिला फरीदकोट के प्रधान बिन्दर सिंह गोलेवाला का नेतृत्व नीचे एक वफद एस.एस.पी. सुखमिंदर सिंह मान को मिलने उपरांत फ़रीद सीड फार्म ख़िलाफ़ लिखित रूप में शिकायत करने के बाद बताया कि गोलेवाला के किसान गुरप्रेम सिंह ने फ़रीद सीड फार्म फरीदकोट से प्यार -114 धान का बीज छह थैले लिए थे और इस के साथ लगाई पनीरी के साथ अपने खेत में 35 किले धान की फ़सल लगाया था जब धान की फ़सल तैयार हुई तो इस की दो किस्में सामने आईं, एक किस्म ऊँची और एक किस्म नीची होने के कारण ऊँची धान की फ़सल पक्वता कर झड़ गई और नीची धान की फ़सल अभी खड़ी है,जिस कारण किसान को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा। उनहोने कहा कि किसान गुरप्रेम सिंह ने इस की रिपोर्ट कृषि महकमे को भी दी, जिन्होंने खराबे की रिपोर्ट दे दी। उनहोने बताया कि जब किसान बी.के.यू. राजोवाल को मिला तो वह अपनी टीम लेकर फर्म को मिले परन्तु फ़रीद सीड फार्म ने कोई बात नहीं सुनने उपरांत संगठन का एक वफद डिप्टी कमिशनर को मिला और किसान को इन्साफ दिलाने की माँग की। उक्त मौके जिला प्रधान बिन्दर सिंह गोलेवाला ने कहा कि उक्त मामले को ले कर आज एक वफद एस.एस.पी. फरीदकोट को भी मिला पर माँग की कि यदि फर्म के मालिक ने किसान के हुए नुक्सान की भरपायी न की तो संगठन मजबूरन संघर्ष शुरु करने से पीछे नहीं हटेगी,जिस की ज़िम्मेदारी फर्म जा प्रशासन की होगी जिससे किसान को इन्साफ मिल सके । उक्त मोके हरनेक सिंह ढिल्लों, बलजिन्दर सिंह, जसपाल सिंह, प्रणाम सिंह, चरनजीत सिंह ने ऐलान किया कि संगठन आगे वाली कार्यवाही करने के लिए तैयार है।