Wednesday, September 27, 2023
spot_img

बारिश ने की ख़राब फसले , किसानों के चहरे मुरझाऐ

फरीदकोट (शरणजीत ) फरीदकोट में बीती देर शाम आई तेज बारिश ने गेहूँ के खेत जहाँ पीस कर रख दिये वहाँ ही ओर फसलो के नुक्सान होने की भी सूचनाएँ मिल रही हैं। बीती शाम से ले कर सारा दिन रुक -रुक कर पडी बारिश ने गेहूँ की फ़सल को कई स्थानों पर बिछा कर रख दिया ,जिसको ले कर किसानों के चहरे मुरझा गए पर फ़िक्र अधिक हो गई हैं और ऊपर से मौसम विभाग की तरफ से 13 मार्च तक लगातार बारिश की भविक्खबानी ने भी किसानों की साँस सूखा दी हैं। फरीदकोट शहर के इलावा आस -पास के गाँव रत्तीरोड़ी किला दानारोमाना,हरीएवाला,गोलेवाला,सादिक,पक्खीकला,पहलूवाला,चमेली में शाम तक सिर्फ़ बद्दलवाही और किन मिन ही थी परंतु बाद में दिन चड़ते ही आई तेज बारिश के साथ किसानों के चहरे मुरझाऐ गए। पंजाब कृषि विभाग के आधिकारियों का कहना था कि 12 मार्च से ले कर 14 मार्च तक मौसम ऐसे ही रहेगा पर तैर बारिश होने का अनुमान है। शहर में करीब 10 मिलिमीटर से चाहे ज़्यादा बारिश हुई परंतु फिर भी कई गाँवों में फ़सल का गिरने से बचाय हो गया। उक्त मौके बीकेयू राजेवाल के जिला प्रधान बिन्दर सिंह गोलेवाला समेत किसान नेता शविन्दर सिंह राजोवाला पर बलदीप सिंह रोमाना ने बताया कि तेज हवाएँ न चलने कारण कनक के गिरने से बेशक बचाओ हो गया परंतु बारिश कारण अब फ़सल की कटाई लेट हो जायेगी। उनहोने कहा कि गाँवों में गेहूँ के खेत बारिश ने बिछा दिए,जिस कारण झाड़ पर प्रभाव पड़ेगा। यहाँ यह भी बताने योग्य है कि बे आस -मौसमे बारिश ने किसानों की उम्मीदों और पूरी तरह पानी फिरा कर रख दिया है। बीती रात से ले कर सुबह दिन चढ़ने पर रात पड़ने तक बार -बार पड़ रहे बारिश ने जहाँ गेहूँ की फ़सल को काफ़ी नुक्सान पहुँचाया वहाँ ही दूसरों सब्जियों भी इस के बुरे प्रभाव से बच नहीं सकी जिस कारण किसानों की परेशानियाँ ओर अधिक गई,फसलों पर मौसम की पड़ रही मार के साथ आने वाले समय में किसानों की आर्थिक हालत और बहुत ज़्यादा बुरा प्रभाव पड़ेगा,जिस का क्षतिपूर्ति हर वर्ग को भुगतना पड़ेगा। यहाँ यह भी बताने योग्य है कि सारा दिन पडी बारिश ने आम लोगों का जीना कठिन कर दिया क्योंकि सड़कें की पहले से ही बुरी हालत में पड़े बड़े -बड़े टोयो में बारिश का पानी भर गया,जिस कारण राहगीरों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,873FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles