Home Current Affairs बलबीर स्कूल के लैक्चरर ने विद्यार्थियों को बैंच किये भेंट

बलबीर स्कूल के लैक्चरर ने विद्यार्थियों को बैंच किये भेंट

0

फ़रीदकोट(शरणजीत )सरकारी बलबीर सीनियर सेकंडरी स्कूल फरीदकोट के रसायन शास्त्र विषय के लैक्चरर सरबजीत सिंह बराड़ ने ग्यारहवी जमात के विद्यार्थियों को बैठने के लिए लगभग 30 हज़ार रुपए की लागत के साथ बने बैंच स्कूल को दिए। उनहोने यह बैंच स्कूल प्रिंसिपल नीलम रानी की प्रेरणा सदका दिए। इस समय स्कूल लैक्चरर जसबीर सिंह, लैक्चरर अमरदीप सिंह, श्रीमती उषा कौशल, मनदीप संधू, हरप्रीत सिंह, गुरजीत सिंह, मनोज कुमार, परमजीत सिंह और ग्यारहवी जमात के विद्यार्थी उपस्थित थे।
फ़ोटो: सरबजीत सिंह बराड़ बैंच देते हुए के साथ प्रिं.नीलम रानी और ओर।

Exit mobile version