spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

फरीदकोट में महौल फिर से हुआ तनावपूर्ण पुलिस की तरफ से लाठीचार्ज, फाइरिंग, आंसूगैस, पानी की बौछारों का किया गया इसतेमाल

फरीदकोट (शरणजीत) -फरीदकोट के बरगाड़ी में हुई श्री गुरु गंथ साहब जी की बेअदबी के किये जाने का विरोध कर रहे सिक्ख संगत और सिक्ख जथेबंदियों की तरफ से दिए जा रहे धरने पर पुलिस की तरफ से सुबह प्रातःकाल ही लाठीचार्ज,फाइरिंग,आंसू गैस, पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया गया।जिस में पुलिस और सिक्ख संगत में काफ़ी टकराव हो गया और सिख संगत की तरफ से भी पुलिस की वैन और गाड़ी समेत ओर भी कई सरकारी और ग़ैर सरकारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। जिस वजह से फरीदकोट और आस पास के गाँवो में इस वक्त भी कर्फू जैसा महौल बना हुआ है। इसके साथ दूसरे तरफ़ सिक्ख संगत की तरफ से कहा जा रहा है कि वह शांतमई तरीके से पाठ कर रहे थे और पुलिस ने उन पर अचानक ही हमला कर दिया। ख़बर लिखे जाने तक मिली जानकारी मुताबिक फरीदकोट के कुछ हिस्सों में भी सिक्ख संगत की तरफ से धरना जारी है और बरगाड़ी में भी डी एस पी की गाडी और एक सरकारी बस को प्रदरशनकारियें की तरफ से आग के हवाले किये जाने का समाचार प्राप्त हुआ है। अगर सिख संगठनो की माने तो उनके दो साथी किशन सिंह एवं बिट्टू सिंह की इस संघर्ष में मृत्यु हो गयी और कुछ हस्पताल में उपचाराधीन है और एक साथी अवतार सिंह की हालत बिगड़ने पर उसे पी गई आई रैफर कर दिया है,जिले के एस एस पी सुखिन्दर सिंह ने बताया की उन्होंने प्रदर्शनकारियों के नेताओ से कई बार बात की और उन्हें धरना प्रदर्शन बंद कर शांत रहने को कहा मगर उन्होंने उन की नही सूनी जब पुलिस शांती से उन्हें ग्रिफ्तार करने पहुंची तो उनके समर्थको (सिख संगतो )ने पुलिस के साथ झगड़ा शुरू कर वाहनो को क्षति पहुंचना शुरू कर दिया। संगतो की ग्रिफ्तारी हेतु लाई बसो में भी जलाकर कई अन्य वाहनो को स्वाहा कर पुलिस वालो को घायल कर दिया जिसके बाद पुलिस को जबरन हल्का बल प्रयोग करना पड़ा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles