spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने फ्रंट की टोल मुक्त भारत मुहिम का समर्थन किया

अम्बाला- देश में टोल टैक्स वसूली आम आदमी के साथ ज्यादती है और जब सरकार वाहनों की रजिस्ट्रेशन के नाम पर वन टाइम रोड टैक्स वसूल करती है तो तब टोल टैक्स जैसी वसूली आम जनमानस के साथ एक धक्का व जबरन वसूली है उपरोक्त शब्द पालिका विहार में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य के निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहे l अम्बाला आगमन पर चन्द्रमोहन का वीरेश शांडिल्य व फ्रंट के हरियाणा के अध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर , फ्रंट के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव सेठ , पालिका विहार कृष्ण मंदिर के प्रधान राजिंदर वशिष्ठ , समाजसेवी गुरचरण सिंह बलीस , मनीष पासी , बिट्टू जट्ट , सुभाष गर्ग , कीमती लाल गोयल , महिंद्र धीमान , सुशील गाँधी , भूषण शर्मा , सुरेश शर्मा , देविन्द्र्पाल सेठी सहित भारी तादाद में फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने चन्द्रमोहन का स्वागत किया l
हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया देशहित में वीरेश शांडिल्य के नेत्र्तव में सराहनीय कार्य कर रहा है वही उन्होंने फ्रंट के टोल मुक्त भारत मुहिम का समर्थन किया और केंद्र सरकार से मांग की है की या रोड टैक्स लिया जाए या टोल टैक्स लिया जाए और उन्होंने देश में पूर्व सैनिको की मांग वन रैंक वन पेंशन का समर्थन किया और कहा की केंद्र सरकार को पूर्व सैनिको के साथ हट नहीं करनी चाहिए और इनकी इस मांग को मान लेना चाहिए l पूर्व डिप्टी सीएम ने फ्रंट के सदस्यों को भी संबोधित किया और कहा की वह आतंकवाद के साथ-साथ भ्रूण हत्या व देश में नशे के खिलाफ भी राष्ट्रव्यापी मुहिम छेड़े उन्होंने कहा की सरकार को भी भ्रूण ह्त्या पर जमीनी स्तर पर काम करना होगा l हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन आज अम्बाला में फ्रंट की अहम बैठक के लिए पहुंचे थे बैठक में फ्रंट द्वारा 1 अगस्त 2015 को निकाले जाने वाली आतंकवाद विरोधी रथयात्रा पर चर्चा हुई और अगस्त में ही कश्मीर में फ्रंट द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसे वीरेश शांडिल्य संबोधित करेंगे यह फैंसला हुआ और चन्द्रमोहन ने कहा की यह फ्रंट का सराहनीय कदम है और उनका पूरा समर्थन उनकी इस मुहिम को है l चन्द्रमोहन ने कहा जो सेना ने म्यांमार सीमा में घुसकर आतंकवादियो को मौत के घाट उतारा है इससे सरकार का अच्छा सन्देश गया उन्होंने कहा की आतंकवाद को जडमूल से समाप्त करने के लिए म्यांमार जैसे सेना ऑपरेशन की जरुरत है l इस अवसर पर अम्बाला अम्बाला आगमन पर वीरेश शांडिल्य ने चन्द्रमोहन को दोशाला व स्मृति चिन्ह देकर समानित किया और शांडिल्य ने अपने संबोधन में कहा की उनका फ्रंट हमेशा चन्द्रमोहन के साथ है और जब तक देश से आतंकवाद ख़तम नहीं होता तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा l अम्बाला आगमन पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के तमाम कार्यकर्ताओ ने चन्द्रमोहन का आभार व्यक्त किया l इस अवसर पर फ्रंट के हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष कुलवंत सिंह मानकपुर ने भी संबोधित किया l

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles