खुटार(शाहजहाँपुर)आज सुबह करीब 7बजे एक ट्रक शाहजहाँपुर रोड से बड़ी तेज गति से गोला की ओर जा रहा था नगर के चौराहे पर पुलिस ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया चालक ने ट्रक पुलिस की गाड़ी के ऊपर सीधा कर दिया पुलिस की गाड़ी के चालक विनोद कुमार ने गाड़ी को साइड में हटा लिया तुरन्त गाड़ी ट्रक के पीछे लगा दिया चौराहे से थोड़ी ही दुरी पर स्थित देवीस्थान मन्दिर के पास पुलिस ने ट्रक को घेर लिया मौके पर ग्रामीण इकट्ठा हो गये चालक व् एक कसाई ट्रक को छोड़ कर भागने लगे ग्रामीणों ने उन्हें दबोच लिया पुलिस ट्रक ब दोनों कसाइयो को थाने लाई ट्रक में 29 पशु बरामद हुए जिसमे एक दर्जन गाय बाकी बैल थे कसाइयो ने मानवता की सारी हदें पार कर दी पशुओ को इस कदर ट्रक में भरा गया था की देखने बालो के भी रोंगटे खड़े हो जाये किसी का सींग टुटा किसी के मुह से खून बह रहा पुलिस ने सभी पशुओ को सुरक्षित उतार लिया कुछ पशुओ की हालत ज्यादा खराब है खबर लिखे जाने तक सभी पशु जिन्दा थे