पिटती रही प्रेमिका चुप चाप पिटता रहा प्रेमी…….
सहारनपुर:- अपने प्यार में जान देने वाले तो बहुत देखे होंगे लेकिन यूपी के सहारनपुर जिलें में इससे बिल्कुल उलटा हुआ। दरअसल, एक प्रेमी युगल जैसे ही लिंकरोड उत्सव प्लेस के पास पहुंचा तो प्रेमिका ने प्रेमी की धुनाई करनी शुरु कर दी जिसे देख प्रेमी वहां से भाग निकलने की लाख कोशिश करता रहा पर प्रेमिका ने प्रेमी को भागने नही दिया और उसे वही जमकर पिटती रही और लोग हर बार की तरह तमाशबीन बने दोनों को देखते रहें। प्रेमिका प्रेमी को पिटते हुये आरोप लगा रही थी की मेरे लाखों रुपये खा गया। किसी ने पुलिस को सूचना देदी और पुलिस को आता देखकर भीड़ का फ़ायदा उठा प्रेमी जोड़ा रफूचक्कर हो गया।