कौशाम्बी । पाच साल की मासूम बच्ची को गांव के ही एक बीस वर्षीय युवक लकड़ी तोड़ने के बहाने गंगा नदी के तराई इलाके की झाड़ियों में लेकर गया । और सूनसान जगह में युवक ने मासूम बच्ची का मुह दाबकर अपनी हवस का शिकार बना डाला । यही नही दरिन्दे ने उस मासूम के प्राइवेट पार्ट में कपड़ा भी ठूस दिया । बच्ची खून से लतपथ गंभीर अवस्था में रोती हुई अपने घर पहुंची और सारी बाते अपने माँ से बतायी । बच्ची की माँ उसे लेकर कोखराज थाने पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज करायी । घटना की जानकारी मिलते हरकत में आयी कोखराज पुलिस अपने आला अधिकारियो को अवगत कराते हुए मौके वारदात पर पहुँचे । इस दौरान मौके पर जाँच करने पहुंचे सर्किल अफसर ने पत्रकारो को दिए जवाब में घटना को मोड़ते हुए मारपीट का हवाला दिया । जब पत्रकारो ने सवाल किया की मासूम बच्ची के प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही है तो सर्किल अफसर ने सफायी देते हुए कहा की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही मामला साफ हो पायेगा । फिलहाल अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिस दी जा रही है ।
सवाल यह है की गंभीर मामले में भी पुलिस के बड़े अधिकारी खेल करने से बाज नही आते है अगर ऐसा नही तो फिर उस मासूम बच्ची की यह हालत देखते हुए भी सर्किल अफसर ने पत्रकारो से क्यूं कहा की घटना मारपीट की है । घटना के बाद से गांव के लोगो में भारी आक्रोस है । जबकि आरोपी युवक फरार हो चुका है । और उसके घर में ताला लगा बताया जाता है । पत्रकारो के दखल अंदाजी के बाद हरकत में आये पुलिस अधिकारी ने पीड़िता की माँ की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है । और मासूम बच्ची का मेडिकल परीक्षण व उपचार कराये जाने हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया है जहाँ पीड़िता की हालत गंभीर बतायी जा रही है ।