spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

पठानकोट के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला

पटियाला,: शिव सेना बाल ठाकरे जिला पटियाला युनिट द्वारा आज आर्य समाज चौंक पर सैकडों शिव सैनिकों ने इक्टठा होकर पठानकोट एयर फ ोर्स के एयर वेस पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई और उनके शहादत को अमर बनाने के लिए आर्य समाज चौंक से शिव सैनिकोकं ने कैंडल मार्च निकाला जे सरहंदी बाजार से होता हुआ किला चौंक शिव मंदिर में समाप्त हुआ। आज के कैंडल मार्च की अगवाई विशाल कंबोज, अशोक कुमार, शंकर भारद्वाज, राजु पवार, आशु ठाकुर, जिला महिला विंग प्रधान, मोहिंदर कौर की अगवाई में निकाला गया। शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए राज्य प्रमुख प्रवक्ता हरीश सिंगला ने कहा कि केन्द्र सरकार के लिए बडे की शर्म की बात है कि 6 आतंकवादी हमारे देश में आए और हमारे 7 जवानों को शहीद कर गए और पुर भारत को हिला कर रख दिया। इससे साबित होता है कि हमारे नेता हमेश ही बचाव की नीती पर काम करते है चाहे दुश्मन कुछ भी करते रहे। मृगराज हरीश सिंगला ने कहा कि पंजाब सरकार शहीद हुए सभी सैनिकों के परिजनों को एक-एक करोड रुपए दिए जाए। पंजाब के दो सैनिकों को नहीं सभी शहीदों को बराबर मुआवजा दिया जाए। मृगराज हरीश सिंगला ने कहा कि केन्द्र सरकार हरेक शहीद के परिवार का पांच-पांच करोड रुपए दिए जाये। हमारे देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों के परिवारों को सरकार इतना पैसा और सम्मान देें कि उनका सन्मान देखकर भारत का हर नौजवान देश की रक्षा करते हुए कुर्बानी देने के लिए तैयार रहे। शहीदों को कोटि-कोटि प्रणाम करते हुए शिव सैनिकों ने देश की रक्षा करने की संगंध ली। इस मौके अकरम सदीकी, गौतम कंबोज, विक्की कंबोज, हैरी शर्मा, रमनदीप हैप्पी, आशु ठाकुर, रामा, बग्गा, शंकर भारद्वाज अशोक कुमार, व अन्य शिव सैनिक उपस्थित थे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles