अम्बाला,: पंजाब नेशनल बैंक की 103वीं वर्षगांठ पर बाजार तन्दुरान अम्बाला शहर स्थित पीएनबी शाखा में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अग्रनीय बैंक अधिकारी कैप्टन अनिल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। कैप्टन अनिल ने सभी आए ग्राहकों के समक्ष बैंक के इतिहास के कुछ मुख्य बिन्दुओं पर अपने विचार रखते हुए अपने अनुभव को ग्राहकों के साथ साझा किया। बैंक शाखा के चीफ मैनेजर अशोक गोयल ने बैंक द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का जिक्र करते हुए ग्राहकोंं के सहयोग के लि ए उनका धन्यवाद किया। उन्होने सभी ग्राहकों से अनुरोध भी किया कि हम दोनों का तालमेल बैंक की गरिमा है हमें इसे कायम रखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। समारोह में चौपडा फरनीचर के स. जी.एस. चोपडा तथा बैंक पैनंसर स. अमरजीत सिंह को शाल, स्मृति चिन्ह एवं फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। बैंक द्वारा लगभग 30 मुख्य ग्राहकोंं को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संयोजक के रूप में हरिन्द्र शर्मा की भूमिका तथा मंच संचालन के लिए साहू किशोर जैन सफर की सभी ने सराहना की। नई उम्मीदों के साथ कार्यक्रम का सुंदर समापन हुआ