शाहजहांपुर(ब्यूरो)। शहर में फैल रही तमाम तरह की बीमारियों के प्रकोप से गरीब जनता को राहत दिलाने के उद्देश्य से समाज सेवी राजीव गुप्ता ने हद्दफ चैकी के निकट शिव मंदिर पर आज दिन शुक्रवार को डा.अजय पाल सिंह यादव के सहयोग से एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया जिसमें आई.फ्लू,चर्म रोग,बायरल ज्वर आदि से पीढ़ित सैकड़ों लोगों को जांच के उपरान्त दवाई इन्जेक्शन आदि मुहैया कराये। इस दौरन भाजपा नेता अनूप गुप्ता ने गम्भीर रूप से बीमार लोगों को जिला अस्पताल में इलाज हेतु भिजवाकर उनके समुचित इलाज का आस्वासन दिया।