Friday, September 29, 2023
spot_img

नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हुई हरियाणा मंत्री मंडल की बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए

चण्डीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गत देर रात्रि नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में हुई हरियाणा मंत्री मंडल की बैठक में दो महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इसमें गुडग़ांव के सैक्टर 83 में पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान कॉमर्शियल कालोनियों के लाइसेंस जारी करने के मामले की जांच करने के लिए गठित एस.एन.ढींगरा आयोग के दायरे का विस्तार करना तथा हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित करना शामिल है।
मंत्री मंडल की बैठक में लिए गए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि अब ढींगरा आयोग गुडग़ांव जिला के चार गांवों नामत: सिही, शिकोहपुर, खेडक़ी दौला तथा सिकंदरपुर बड़ा में सभी प्रकार की कालोनियों के लिए जारी किए गए लाइसेंसों की जांच करेगा। अब आयोग के जांच के दायरे में न केवल सैक्टर 83 बल्कि सैक्टर 78 से 86 तक का क्षेत्र शामिल होगा।
कृषि मंत्री ने बताया कि आज की मंत्री मंडल की बैठक में हरियाणा विधानसभा का मानसून सत्र सितंबर माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह सत्र संभवत: दो सितंबर से शुरू हो सकता है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,874FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles