spot_img
spot_img
spot_img
spot_img
spot_img

दो रोज़ा नेसनल पंजाबी नाटक फेस्टिवल आरंभ हम बोलेंगे सत्य ” नाटक का सफल मंचन

फरीदकोट(शरणजीत ) फरीदकोट में बाबा शेख फ़रीद आगमन पूर्व के आरंभ हुए अलग -अलग प्रोगरामों की लडी में बीती शरणार्थी स्थानिक सर्कट हाऊस में दो रोज़ा’शेख फ़रीद नेसनल पंजाबी नाटक फेस्टिवल’आरंभ किया गया। इस नाटक फेस्टिवल की शुरूआत पिरो साधू सिंह मैंबर लोग सभा ने समें रौशन करके और समागम की अध्यक्षीय श्री दीप मल्होत्रा वधायक फरीदकोट ने की। इस मौके पर स.मालविन्द्र सिंह जगी डिप्टी कमिशनर , श्री वीजे सियाल एस डी एम फरीदकोट, स. हरजीत सिंह संधू एस डी एम कोटकपूरा और स. नरिन्द्र सिंह एस डी एम जैतो, पिरो दलबीर सिंह कनवीनर नाटक फेस्टिवल, रोशन लाल गोयल सचिव रैड क्रास और प्रशास्निक समिति के अधकारी उपस्थित थे। इस मौके मैंबर लोग सभा पिरो साधू सिंह ने अपने संबोधन में कहा क जिला प्रसासन की तरफ से बाबा फ़रीद जी के आगमन पूर्व और जो नाटक फेस्टिवल आयोजति किया जाता है यह बहुत ही बढ़िया प्रयास है। इन्न ड्रामों के द्वारा लोगों को आसान संदेश पहुँचाया जा सकता है। आज के इस पहले दिन के नाटक फेस्टिवल दौरान गुरचेत चित्रकार की तरफ से नरिदेशति नाटक “हम बोलेंगे सत्य “की प्रभावशाली पेशकारी की गई। जसी को दरशकों ने बडे भाव -वभोर हो कर आनंद माना इस नाटक के द्वारा माँ -बाप और उन की औलाद के संबंधों का बडे ही ममतायी ढंग के साथ पेशकारी की गई क कैसे मा बाप बच्चों को पडा कर विदेशा में भेजते हैं और वह अपने माँ बाप को तिलांजली दे कर छोड़ जाते हैं जो आपनी औलाद के ग़म में दुनिया से कूच कर जाते हैं। नाटक के अंत ने दरशको को आंशू बहाने को मज़बूर कर दिया। इस मौके जिला प्रसासन की तरफ से इस नाटक के सभी कलाकारों को सन्मान चिन दे कर सनमानति किया गिया ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles