Thursday, September 28, 2023
spot_img

टी. ई. टी. 2015 परीक्षा के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल -डी सी

फरीदकोट(शरणजीत ) पंजाब स्टेट टी. ई. टी. 2015 परीक्षा 13 दिसंबर 2015 दिन एतवार को होने जा रही है इस परीक्षा के लिए सभी प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं। इस सम्बन्धित जानकारी डिप्टी कमिशनर स.मालविन्द्र सिंह जगी ने देते हुए बताया क इस परीक्षा के लिए फरीदकोट शहर में 11 परीक्षा केंद्र स्थापति किये गए हैं, जिस में सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल ( लडकिया ) नजदीक बस स्टैंड, बलबीर सीनियर सेकंडरी स्कूल, खालसा सीनियर सेकंडरी स्कूल, महात्मा गांधी सीनियर सेकंडरी स्कूल, न्यू माडल सीनियर सेकंडरी स्कूल, दसमेश पब्लिक स्कूल, कमला नैहरू जैन स्कूल, महावीरा माडल हाई स्कूल, एस डी पब्लिक स्कूल शामिल हैं। डिप्टी कमिशनर ने ओर बताया क सारे परीक्षा केंद्रों के लिए निगरान अमला तैनात कर दिया गया है। परीक्षा सम्बन्धित सारा काम पंजाब स्कूल सिखिया बोर्ड अजीतगड की तरफ से बढ़िया ढंग के साथ चलाया जा रहा है। उनहोने कहा क इन्न पेपरों को पारदरशी ढंग के साथ करवाने के लिए आबज़रवरों की नयुकती भी कर दी गई है। उनहोने बताया क इस मकसद के लिए 22 डिप्टी सुपरडैंट और 222 अध्यापक निगरान अमले में लगाए गए हैं। इस मौके जिला सिखिया अफ़सर सेकंडरी स. सुखचैन सिंह गिल ने बताया क प्रीखयारथी परीक्षा केंद्र अंदर मोबायल फ़ोन, पैन, हाथ घडी, किसी भी किस्म की इलैकटरोनक डवायस, खाली पेपर या किसी भी प्रकार की कोई ऐतराज़ योग्य सामग्री नहीं ले कर जा सकेगा। उनहोने बताया क प्रीखयारथी को पैन आदि भी परीक्षा केंद्र अंदर ही दिया जायेगा। उनहोने बताया क सुबह का शैसन प्रातःकाल 10 बजे से 12 .30 बजे तक ( पेपर -1 ) जिसमें 1111 प्रीखयारथी और शरणार्थी के शैशन बाद दुपहरी 2 .30 बजे से शरणार्थी 5 बजे तक ( पेपर -2 ) जिसमें 3843 प्रीखयारथी परीक्षा देंगे। उनहोने बताया क सवेर के समय में 3 परीक्षा केन्द्रों में और शरणार्थी के समय 11 परीक्षा केन्द्रों में यह पेपर होगा। प्रीखयारथियों का परीक्षा केंद्र में जाने का समय सुबह के शैशन के लिए प्रातःकाल 9 .15 बजे, शरणार्थी के शैशन के लिए बाद दुपहर1 .15 बजे है। प्रीखयारथियों के लिए अपने साथ अपना ऐडमटि कार्ड और पहचाण पत्र के साथ ले कर आना लाज़िमी होगा।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,872FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles