मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता गोविंदा अपनी बेटी को बडे पर्दे पर देख भावुक हो गए और उनकी आंखे भर आई। गौरतलब है कि गोविंदा की बेटी टीना आहूजा ने ने फिल्म सेकेंड हैंड हसबैंड से बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू किया है।
जब गोविन्दा ने टीना की यह फिल्म देखी तो वे भावुक हो गए। गोविन्दा को अपनी बेटी को पर्दे पर इतनी अच्छी एक्टिंग करते देख विश्वास ही नहीं हुआ। गोविन्दा के अनुसार उनकी बेटी टीना एक आज्ञाकारी बच्ची है और गोविन्दा ने टीना की कामयाबी की कामना करते हुए कहा कि ईश्वर करे वो सफलता की ऊचांईयों को छुए।साथ ही गोविन्दा ने यह भी कहा कि उनकी कामना है कि टीना एक दिन सुपरस्टार बने। गारतलब है कि टीना को छठे इंडिया लीडरशिप कन्क्लेव एंड बिजनेस अवार्ड समारोह में फिल्म सेकैंड हैंड हस्बैंड के लिए पहला पुरस्कार मिला।