दिल्ली फिर हुई देश की राजधानी दिल्ली शर्मशार .. छे और सात साल की दो बच्चियों के साथ ट्यूशन पढाने वाले टीचर ने किया रेप .. आरोपी टीचर की उम्र 28 साल है और शादीसुदा है …नार्थ-वेस्ट दिल्ली के भलस्वा डेरी थाणे में रेप के दो अलग अलग मामले दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है .. अपने बच्चो को स्कूल और ट्यूशन भेजने वाले माँ बाप घटना के बाद अपनी बच्चियों की सेफ्टी को लेकर डरे है ..
शिक्षा के पवित्र धंधे को शर्मशार करने वाला राजकुमार … राजकुमार होम भलस्वा डेरी थाना इलाके के स्वरूप नगर एक्सटेंनसन में रहता है और घर पर ही ट्यूशन पढ़ाता है … आरोपी ने भलस्वा डेरी थाना इलाके में एक छे साल और दूसरी सात साल की दो बच्चियों के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया … जैसे ही बच्चियों के परिजनों ने इसका पता चला तो तुरंत पुलिस को सूचना दी .. पुलिस ने आरोपी टीचर राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने रेप के दो अलग अलग मामले रेप और पास्को के तहत दर्ज किये है ..अब इस घटना से आसपास वे सभी लोग डरे है जिनकी बच्चिया स्कूल पढने जाती है या ट्यूशन पढती है .. अब जरूरत है परिजन भी बच्चियों का पूरा ख्याल रखे उनके स्कूल और ट्यूशन की पढाई पर भी ध्यान दें