हनुमानगढ़/राजस्थान(प्रदीप पाल ) छात्र संघ चुनाव प्रचार परवान पर है। इस बीच विभिन्न कालेजों में प्रबंधन द्वारा लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों को लागू करने के दावे किए जा रहे हैं लेकिन ये दावे पूरी तरह खोखले साबित हो रहे हैं। पेश है प्रदीप पाल की खास रिपोर्ट। राजकीय एनएमपीजी कालेज के बाहर का यह नजारा लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों पर आधारित चुनाव तैयारी की पोल खोल रहा है। दीवारों पर जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए हैं। सब कुछ हो रहा है जो नहीं होना चाहिए। लेकिन कालेज के चुनाव अधिकारी ओपी तिवाड़ी लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर चुनाव करवाने का दावा कर रहे हैं। इस बाबत नगरपरिषद के सचिव पवन बिश्नोई से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में कार्रवाई की जा रही है। पवन बिश्नोई का कहना है कि शहर के सौंदर्यकरण का सत्यानाश हो रहा है। वहीं, नागरिक इस मसले पर आक्रोशित नजर आए। एडवोकेट जाकिर हुसैन ने कहा कि प्रशासन से शिकायत कर चुके लेकिन केाई कार्रवाई नहीे हुई। लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों का उल्लंघन हो रहा है लेकिन नगरपरिषद मूक बनी हुई है। कुछ भी कहिए। असर हुआ। नगरपरिषद की टीम शाम के वक्त कालेज फाटक पहुंची। दमकलकर्मी पोस्टरों पर पानी की बौछार मारते रहे। पोस्टर को फाडते रहे। और देखते ही देखते पोस्टर से दीवार खाली हो गई।