कमलराणा ( पटियाला ) कल शाम तकरीबन साढ़े नौ बजे चीफ इंस्पेक्टर इन्फोर्सेमेंट की अम्बेस्डर गाडी नंबर PB-11-AG-0257 के शराबी ड्राइवर ने अलीपुर अराइआ गुग्गा मंदिर के सामने बड़े ही फ़िल्मी ढंग से कार का एक्सीडेंट कर दिया.कार की चपेट में आते आते बहुत सारी गाड़ियां और लोग बच गए.कार कई फुट हाव्में उछलती हुई रेत् के ढेर से जा टकराई.कार के ड्राइवर ने बहुत ज्यादा शराब पी रखी थी.यह शराबी ड्राइवर सरहन्द रोड पे एक एक्सीडेंट करने के बाद कार को बेतहाशा दौड़ा रहा था. जब लोगों ने इस शराबी को काबू किया तो इसने ने अपना नाम विक्की बताया. इस शराबी के अनुसार यह अपने साब को छोड़ कर लुधियाना छोड़ कर वापस पटिआला आ रहा था.पुलिस वालों के आते ही उन्होंने गाडी को चोरी का बता कर इस सरे किस्से की दिशा ही बदल दी.मौके पर मौजूद एम्म.सी .डॉक्टर श्री रवेल सिंह ने बताया की इस गाओं के कई ट्रक ड्राइवर इस चौंक पर अपनी गाड़ियां पार्क कर देते हैं जो की हादसों को खुला न्योता है. वह कई बार इस समस्या को प्रशासन के अधिकारिओं का बता चुके हैं लेकिन इस का अभी तक कोई भी सार्थक हल नहीं निकला.