अम्बाला, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सिंघावाला में प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के अग्रणी जिला प्रबन्धक कैप्टन अनिल कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को सफल प्रशिक्षण के उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने युवाओं को स्वरोजगार पाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस संस्थान में सभी कोर्स निशुल्क प्रदान किए जाते हैं और प्रशिक्षणार्थियों को नाश्ते व खाने की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की जाती है।
संस्थान के निदेशक एसके भसीन ने प्रतिभागियों को स्वरोजगार, ऋण सुविधाओं और विपणन सम्बन्धी जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्वरोजगार के लिए पंजाब नेशनल बैंक प्रशिक्षणार्थियों को हर प्रकार का सहयोग देने के लिए तत्पर रहेगा। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही संस्थान में फ्रिज और ए.सी. रिपेयर का कोर्स भी आरम्भ हो रहा है। प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवा इस कोर्स के लिए संस्थान में व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत होकर पंजीकरण करवा सकते हैं