नई दिल्ली : अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा सांसद कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब में चल रही सियासी खिचोतान को आर-पार की लड़ाई के लिए दिल्ली में डेरा डाल लिया है।कैप्टन द्वारा हाईकमान पर दबाव बनाया जा रहा है कि वह इस सप्ताह के अंदर पंजाब कांग्रेस की लीडरशिप का फ़ैसला करें। कैप्टन के नज़दीकी सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा इस मामलो में जल्द फ़ैसला न लिए जाने पर कैप्टन कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं।
गौरतलब है कि कैप्टन रविवार को कांग्रेस द्वारा की गई किसान रैली में भी नज़र नहीं आए थे, जब कि प्रताप सिंह बाजवा अपने साथियों समेत इस रैली में उपस्थित थे। पंजाब कांग्रेस में लीडरशिप को लेकर पिछले लम्बे समय से जद्दोजहद चल रही है और कैप्टन अमरेंद्र सिंह पिछले करीब एक साल से हाईकमान पर बाजवा को हटाने का दबाव बना रहे हैं। कैप्टन अमरेंद्र सिंह की मांग है कि उनको राज्य कांग्रेस का प्रधान स्थापित किया जाए परन्तु हाईकमान की तरफ से उनकी मांग पर फ़िलहाल ध्यान नहीं दिया गया है।